scorecardresearch
 

मोहन भागवत ने कहा, अन्‍ना के पीछे संघ है

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सीना ठोक कर कह दिया है कि अन्ना के पीछे संघ है. भागवत दिग्विजय सिंह के आरोपों के बाद बोले हैं.

Advertisement
X
मोहन भागवत
मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सीना ठोक कर कह दिया है कि अन्ना के पीछे संघ है. भागवत दिग्विजय सिंह के आरोपों के बाद बोले हैं. दिग्विजय सिंह का कहना है कि रामदेव, अन्ना और श्री श्री रविशंकर संघ के मोहरे हैं.

Advertisement

एक तरफ हैं कांग्रेस के दिग्विजय सिंह तो दूसरी तरफ हैं नितिन गडकरी, मोहन भागवत, रामदेव, श्री श्री रविशंकर और अन्ना हजारे. दिग्गी को घेर कर पांचो ओर से हमले हो रहे हैं और दिग्विजय अकेले सबपर ट्वीट बाण छोड़ भाग जाते हैं. नतीजा सब दिग्विजय सिंह पर आगबगूला हैं.

संघ प्रमुख ने तो डंके की चोट पर कह दिया संघ से अन्ना का रिश्ता है क्या कर लोगे. दिग्विजय ने संघ का एजेंट बता कर बाबा रामदेव, अन्‍ना हजारे और श्रीश्री रविशंकर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और ये लोग भी दिग्विजय को बराबर जवाब दे रहे हैं.

पर दिग्विजय सिंह को इससे असर नहीं पड़ता वो तो दांव पर दांव मारे जा रहे हैं इन सभी पर एक साथ. उन्होंने एक साथ सारे आरोपों का जवाब दिया है. वैसे इन सबके खिलाफ दिग्विजय का युद्ध छापा मार है जो अचानक ट्वीट से होता है फिर छिप जाता है. हमले के शिकार लोगो दना दन बयान देते हैं और दिग्विजय तमाशा देखते हैं.

Advertisement
Advertisement