कांग्रेस ने सुब्रमण्यम स्वामी के आरोपों के बाद एसोसिएटेड इंडिया जर्नल्स को 90 करोड़ का लोन देने की बात कबूल कर ली है. हालांकि ये बात कबूल करने के साथ कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने सफाई दी है कि इसमें कुछ गलत नहीं हुआ. लोन कानूनी तरीके से ही दिया गया है.
राहुल गांधी पर सुब्रह्मण्यम स्वामी के आरोपों में नया मोड़ तब आ गया जब कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बयान देकर ये माना कि कांग्रेस ने एसोसिएटेड जर्नल को बिना ब्याज के 90 करोड़ का लोन दिया.
द्विवेदी के मुताबिक पार्टी ने ये फैसला नेशनल हेराल्ड और कौमी आवाज अखबार की मदद के लिए लिया गया. कांग्रेस महासचिव ने इस मदद को कानूनी तौर पर सही करार दिया.
दरअसल ये मुद्दा गुरुवार को जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राहुल और सोनिया गांधी की यंग इंडिया कंपनी पर 50 लाख के एवज पर 1600 करोड़ की संपत्ति हासिल करने का आरोप लगाया.
स्वामी ने इस बात का खुलासा करते हुए ये भी आरोप लगाए एसोसिएटेड जर्नल पर 90 करोड़ की देनदारी होते हुए भी यंग इंडियन कंपनी ने 50 लाख में इस पर मालिकाना हक हासिल कर लिया. स्वामी ने ये भी दावा किया कांग्रेस ने एसोसिएट जर्नल को 90 करोड़ का लोन बिना किसी ब्याज के दिया गया.
स्वामी के मुताबिक किसी भी राजनीतिक पार्टी को लोन देने का कानूनी हक नहीं हैं. हालांकि कांग्रेस ये दावा कर रही है कि लोन देने में सभी कायदे कानून का पालन किया गया.