पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
सोनिया अपनी सर्जरी के करीब छह महीने बाद चिकित्सा जांच के लिए अमेरिका गई थीं.
एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक भारतीय उच्चायुक्त शरत सभरवाल सोमवार को गिलानी से मुलाकात के लिए पहुंचे थे. गिलानी ने सभरवाल से सोनिया के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली थी.
गिलानी ने सोनिया के जल्द स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं दीं.
सभरवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत व पाकिस्तान दोनों देशों के रिश्ते बेहतर बनाने में गिलानी द्वारा निभाई गई सकारात्मक भूमिका के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.