कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने युवक कांग्रेस के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत की. इस सम्मेलन को मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगे.
दो दिन के इस सम्मेलन में देश के आर्थिक, राजनीतिक हालात और युवाओं से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा.
कांग्रेस की युवा शाखा को मजबूत बनाने के लिए राहुल गांधी खुद लंबे समय से देशभर का दौरा करते रहे हैं और उन्होंने सदस्यता अभियान भी चलाया है.
युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का इस तरह का यह पहला राष्ट्रीय सम्मेलन है. यह दो दिवसीय सम्मेलन राजधानी के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में हो रहा है. माना जा रहा है कि इसमें लोकतांत्रिक रूप से चुने गये युवक कांग्रेस के देश भर से आठ हजार प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
राहुल आज सुबह करीब पौने ग्यारह बजे आयोजन स्थल पर पहुंचे. युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया. कांग्रेस के युवा नेता मंच पर पहुंचे और उन्होंने झंडा फहराकर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत की.
इस सम्मेलन को ‘बुनियाद’ नाम दिया गया है. इसका शुरुआती सत्र अपराह्न एक बजे तक चलेगा.
राहुल की मौजूदगी तथा प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के आने की संभावना के चलते आयोजन स्थल पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और दिल्ली पुलिस के हाथों में है.
दो दिन के इस सम्मेलन में देश के आर्थिक, राजनीतिक हालात और युवाओं से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा.
कांग्रेस की युवा शाखा को मजबूत बनाने के लिए राहुल गांधी खुद लंबे समय से देशभर का दौरा करते रहे हैं और उन्होंने सदस्यता अभियान भी चलाया है. युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का इस तरह का यह पहला राष्ट्रीय सम्मेलन है.
राहुल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को पुष्पांजलि दी. इसके बाद पश्चिम बंगाल के नक्सल प्रभावित मेदिनीपुर से आयीं शकीना खातूम ने युवा नेता का स्वागत किया. इस सम्मेलन में 20 राज्यों से युवक कांग्रेस के पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. माना जाता है कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को जोड़ने के मकसद से राहुल खुद इस तरह का सम्मेलन चाहते थे. इससे पहले राहुल ने राज्य युवा कांग्रेस इकाइयों के अध्यक्ष और पदाधिकारियों को चुनने के लिए पारदर्शी निर्वाचन व्यवस्था लागू करायी थी.
राहुल इस बात पर जोर दे रहे थे कि संगठन के सभी पदाधिकारियों को वरिष्ठ नेताओं के साथ और आपस में चर्चा के लिए राजधानी बुलाया जाये.
युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी कल युवक कांग्रेस के प्रतिनिधियों के समापन सत्र में शिरकत करेंगे. वे कल अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे के बीच सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सम्मेलन के दौरान देश के आर्थिक, राजनीतिक हालात और युवाओं से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किये जायेंगे.
‘बुनियाद’ सम्मेलन को प्रणव मुखर्जी ए के एंटनी, मुकुल वासनिक और जयराम रमेश जैसे वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा भी संबोधित किये जाने की संभावना है.