scorecardresearch
 

यूपी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, कई घायल

उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पुलिस के लाठीचार्ज से युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता घायल हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पुलिस के लाठीचार्ज से युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता घायल हो गए.

युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की के बाद हुए लाठीचार्ज में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव साटव और राष्ट्रीय सचिव वीरेन्द्र राठौर, संगठन की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष उमा शंकर पाण्डेय एवं कई अन्य कार्यकर्ता घायल हो गए.

बाद में, साटव ने कहा कि हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन ऐसा लगता है कि पुलिस हमारी पिटाई करने की तैयारी करके आई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने संगठन के करीब 400 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

संगठन के उपाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि गत जनवरी-फरवरी में हुए युवक कांग्रेस के सम्मेलनों के बाद संगठन जनहित के मुद्दे उठा रहा है और वह राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद कर रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की मायावती सरकार की गैर-कानूनी गतिविधियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने बर्बरता की हद पार करते हुए हम पर लाठियां बरसाईं.

Advertisement
Advertisement