कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने आज कहा कि बिहार के युवा यहां बदलाव ला सकते हैं."/> कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने आज कहा कि बिहार के युवा यहां बदलाव ला सकते हैं."/> कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने आज कहा कि बिहार के युवा यहां बदलाव ला सकते हैं."/>
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने आज कहा कि बिहार के युवा यहां बदलाव ला सकते हैं.
रोहतास जिले के डेहरी आन सोन स्थित डालमियानगर खेल मैदान में अति पिछड़ा वर्ग के युवाओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि पिछले बीस वष्रों से बिहार की जनता कुशासन झेल रही है और इसे युवा ही बदल सकते हैं.
युवाओं से राहुल ने कहा कि वे ही बिहार के 'बैट्समैन' हैं और उन्हें ही चौका-छक्का लगाना है. अपनी पार्टी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि संगठन मैं नहीं आप चलाते हैं. राहुल ने कहा कि जो कार्यकर्ताओं के बीच रहेगा वही संगठन में भूमिका निभाएगा और युवा कांग्रेस जो फैसला करेगी उसी के निर्णय के अनुसार अगले चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.
पिछड़े वर्ग के युवाओं ने जब मंहगाई का मुद्दा उठाया तो उन्होंने कहा कि केंद्र इसके लिए चिंतित है. मंहगाई पर रोक लगाए जाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
राहुल के कार्यक्रम स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. राहुल को देखने और उनसे मिलने की तमन्ना रखने वाले सैकड़ों की संख्या में प्रशसंक एवं कांग्रेस समर्थक कार्यक्रम स्थल पहुंचे जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लीठीचार्ज भी करना पड़ा. राहुल के साथ इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा और संजीव प्रसाद टोनी भी थे.