सभी अभिभावकों से गुजारिश है कि जरा इस खबर को गौर से पढ़ें. एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि फिल्मों में नशे में धुत अभिनेताओं को देखकर बच्चे भी काफी कम उम्र में नशा करना शुरू कर सकते हैं.
कई अमेरिकी विश्वविद्यालयों के शोधकर्ताओं द्वारा मिलकर किए गए एक शोध में पाया गया कि कम उम्र के जिन नौजवानों में नशे की लत है उन्हें पर्दे पर अभिनेताओं को शराब पीते देखकर ही यह लत लगी है.
जिन नौजवानों ने कम फिल्में देखी हैं उनके मुकाबले उनमें शराब की लत लगने की संभावनाएं ज्यादा पायी गयीं जो फिल्में देखते हैं.
‘ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ओपन’ में प्रकाशित शोध के शोधकर्ताओं ने सुझाव दिया है कि अभिभावकों को इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि उनके बच्चे किस तरह की फिल्में देखते हैं.
उन्होंने हॉलीवुड से भी अपील की कि वह ठीक उसी तरह उन दृश्यों को फिल्मों से हटा दे जैसे कि उन्होंने धूम्रपान के दृश्यों को हटाया है.