हरियाणा में एक बार फिर भड़की है जाट आरक्षण की आग. मंगलवार को एक युवक की मौत के बाद मिर्चपुर के लोगों ने जिंद के सेशन जज की गाड़ी फूंक डाली. प्रदर्शनकारियों ने इसका अलावा उनके बॉडीगार्ड का पिस्तौल भी छीन लिया.
आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय के लोगों हंगामा कर रहे हैं. व्यापक प्रदर्शनी के कारण दिल्ली-हिसार हाईवे जाम हो गए हैं. साथ ही भिवानी, जिंद और हांसी में भी रास्ते बंद होने की खबरें आ रही हैं. इस दौरान मीडिया के साथ मारपीट की भी घटनाएं सामने आईं हैं.
गौरतलब है कि हिसार में कई दिनों से रेलवे ट्रैक आंदोलन कर रहे हैं जाट. मंगलवार को पुलिस के साथ खूनी संघर्ष के कारण एक युवक की मौत ने मामले को तूल दे दिया है.