scorecardresearch
 

शरद पवार को युवक ने मारा थप्‍पड़

दिल्‍ली में शरद पवार को एक शख्‍स ने थप्‍पड़ मारा और पवार के साथ धक्‍कामुक्‍की भी की. पवार एनडीएमसी सेंटर में एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने गए पहुंचे थे.

Advertisement
X
हरविंदर सिंह
हरविंदर सिंह

दिल्‍ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को एक शख्‍स ने थप्‍पड़ मारा और पवार के साथ धक्‍कामुक्‍की भी की. पवार एनडीएमसी सेंटर में एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने गए पहुंचे थे.

Advertisement

समारोह के दौरान एक हरविंदर सिंह नाम के इस शख्‍स ने पवार को थप्‍पड़ मारा. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. युवक बढ़ती महंगाई और पूरी व्‍यवस्‍था से नाराज था. यहां तक उस व्‍यक्ति ने अपना कृपाण भी निकाल लिया. हमले के बाद हरविंदर सिंह ने कहा कि मैंने ही सुखराम पर भी हमला किया था.

पवार ने इस मामले पर कहा कि उन्‍हें पहले लगा कि वो शख्‍स धक्‍कामुक्‍की कर रहा है. उन्‍होंने यह भी कहा कि उन्‍हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तौर पर बीमार है.

इस बीच बीजेपी, सपा, कांग्रेस एवं वामदलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की है. बीजेपी ने कहा कि संसद में हमलोग महंगाई के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं लेकिन इस प्रकार की घटना निंदनीय है. मुलायम सिंह यादव और स्‍मृति ईरानी ने भी इस हमले की निंदा की है. शहनवाज हुसैन और गुरूदास गुप्‍ता ने भी इस हिंसात्‍मक घटना की घोर निंदा की है. कांग्रेस नेता राशिद अल्‍वी ने कहा कि नेताओं को सोच समझ कर बयान देना चाहिए.

Advertisement

इससे पहले यशवंत सिन्‍हा ने कहा था कि महंगाई इस प्रकार बढ़ते रही तो जनता हिंसा पर भी उतर सकती है और आज यह घटना हो गई. इस संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि उस बयान से इसे जोरकर नहीं देखा जाना चाहिए. पवार पर हमला करने वाला आदमी मानसिक रुप से बीमार लग रहा है. ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement