दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को एक शख्स ने थप्पड़ मारा और पवार के साथ धक्कामुक्की भी की. पवार एनडीएमसी सेंटर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए पहुंचे थे.
समारोह के दौरान एक हरविंदर सिंह नाम के इस शख्स ने पवार को थप्पड़ मारा. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. युवक बढ़ती महंगाई और पूरी व्यवस्था से नाराज था. यहां तक उस व्यक्ति ने अपना कृपाण भी निकाल लिया. हमले के बाद हरविंदर सिंह ने कहा कि मैंने ही सुखराम पर भी हमला किया था.
पवार ने इस मामले पर कहा कि उन्हें पहले लगा कि वो शख्स धक्कामुक्की कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तौर पर बीमार है.
इस बीच बीजेपी, सपा, कांग्रेस एवं वामदलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की है. बीजेपी ने कहा कि संसद में हमलोग महंगाई के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं लेकिन इस प्रकार की घटना निंदनीय है. मुलायम सिंह यादव और स्मृति ईरानी ने भी इस हमले की निंदा की है. शहनवाज हुसैन और गुरूदास गुप्ता ने भी इस हिंसात्मक घटना की घोर निंदा की है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि नेताओं को सोच समझ कर बयान देना चाहिए.
इससे पहले यशवंत सिन्हा ने कहा था कि महंगाई इस प्रकार बढ़ते रही तो जनता हिंसा पर भी उतर सकती है और आज यह घटना हो गई. इस संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि उस बयान से इसे जोरकर नहीं देखा जाना चाहिए. पवार पर हमला करने वाला आदमी मानसिक रुप से बीमार लग रहा है. ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.