भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों सेंचुरियन की हार के बाद डरबन में 87 रन की जीत से शानदार वापसी का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया और उन्होंने विशेषकर जहीर खान की जमकर तारीफ की.
धोनी ने मैच के बाद कहा कि जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है तो पहले टेस्ट के बाद हमने अच्छी वापसी की लेकिन हम 20 विकेट लेने की अपनी क्षमता को लेकर थोड़ा चिंतित थे. यह देखकर बहुत खुशी हुई कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की.
जहीर के मैच में प्रदर्शन के बारे में कप्तान ने कहा कि मैं हमेशा कहता रहा हूं कि हाल के वर्षों में जहीर भारत का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज रहा है. वह अपनी रणनीति को अच्छी तरह से लागू करता है. यदि उसकी पहली रणनीति कारगर साबित नहीं होती है तो वह दूसरी रणनीति अपनाता है. उसके मैदान में होने से अन्य गेंदबाजों को भी मदद मिलती है.
धोनी ने टीम के सीनियर गेंदबाज हरभजन सिंह की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि हरभजन पिछले दस साल से भारत के लिये शानदार प्रदर्शन कर रहा है. उसने शानदार भूमिका निभायी और एक छोर से लगातार गेंदबाजी की क्योंकि तेज गेंदबाजों को उस छोर से अधिक मदद नहीं मिल रही थी.
धोनी ने दूसरी पारी की बल्लेबाजी में सुधार पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि विकेट में पहले दिन किसी तरह की गड़बड़ी नहीं थी जैसे कि हमने मैच से पहले सोचा था. मुझे लगता है कि 200 रन का स्कोर अच्छा था. जब हमें 70 रन की बढ़त मिली तो मेरा विश्वास बढ़ गया. निश्चित तौर पर हमें दूसरी पारी की बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है. हम आगे सुधार करके केपटाउन में जीत दर्ज करना चाहेंगे.