जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे की पत्नी का उनके एक सबसे अच्छे मित्र और देश के शीर्ष बैंकर के साथ पांच साल तक प्रेम संबंध रहा था. एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
डेली मेल की खबर के मुताबिक ग्रेसी मुगाबे 86 वर्षीय अपने पति से 41 साल छोटी हैं. उन्होंने देश के केंद्रीय बैंक के प्रमुख गिडोन गोनो के साथ पिछले पांच साल तक विवाहेत्तर संबंध रखे.
खबर के मुताबिक यह दोनों लोग अक्सर महीने में तीन बार एक डेयरी फार्म में या पड़ोसी देश दक्षिण अफ्रीका के किसी अच्छे होटल में जाकर मिलते थे.
मुगाबे को अपनी पत्नी के प्रेम संबंध के बारे में जुलाई में उस वक्त पता चला, जब उनकी बहन सबीना ने इस बात का खुलासा किया. तब, राष्ट्रपति के सबसे विश्वस्त अंगरक्षक केन चाडेमाना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
गौरतलब है कि चाडेमाना ने राष्ट्रपति को बातया था कि उसे इस संबंध के बारे में पता था.
ब्रिटिश अखबार ने जिम्बाब्वे के एक अखबार के हवाले से बताया है, ‘गोनो (50) को अब अपनी सुरक्षा का अंदेशा है. एक बार जब वह (मुगाबे) इस तरह की कोई बात सुनेंगे, तो मुझे लगता है कि कोई भगवान को प्यारा हो जाएगा.’
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है कि श्रीमती मुगाबे सुखिर्यों में हैं. उनका एक पूर्व प्रेमी पीटर पेमियर एक रहस्मय कार दुर्घटना में मारा गया था, जबकि जेम्स माकाम्बा देश छोड़ कर भाग गया.
श्रीमती मुगाबे को गोनो कम से कम 15 साल से जानते हैं और यह दोनों लोग कई व्यवसायिक उद्यमों में साझेदार हैं.