scorecardresearch
 

सियासी संकट के बीच मिले जरदारी व कयानी

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और सेना प्रमुख परवेज कयानी ने मुलाकात की है.

Advertisement
X
आसिफ अली जरदारी
आसिफ अली जरदारी

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और सेना प्रमुख परवेज कयानी ने मुलाकात की है. गुप्त ज्ञापन प्रकरण के बाद असैन्य और सैन्य नेतृत्व के बीच पैदा तनाव के बाद इन दोनों के बीच यह दूसरी बैठक है.

Advertisement

जियो टीवी की खबर के अनुसार, एडमिरल आसिफ संदीला को निशान ए इम्तियाज पुरस्कार से नवाजने के बाद जरदारी और कयानी के बीच प्रेसीडेंसी में अनौचारिक मुलाकात हुई.

खबर में कहा गया कि राष्ट्रपति और सेना प्रमुख ने संसदीय समिति की सिफारिशों पर चर्चा की. इस समिति को नवंबर में नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के बाद अमेरिका-पाकिस्‍तान रिश्तों की समीक्षा का काम दिया गया था.

खबर में कहा गया कि उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति के बारे में भी चर्चा की. इससे पहले जरदारी और कयानी ने 14 जनवरी को लगभग एक घंटे तक बातचीत की थी.

Advertisement
Advertisement