राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में अपहृत सिखों की हत्या की सोमवार को निंदा की. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपहर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकें.
एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया कि राष्ट्रपति ने खबर एजेंसी के तिराह घाटी में अपहृत सिख का सिर कलम किए जाने की घटना की निंदा की. ऐसा अपहर्ताओं के रिश्तेदारों द्वारा कथित तौर पर फिरौती की रकम देने में विफल रहने के बाद किया गया. घटना की जोरदार निंदा करते हुए जरदारी ने अधिकारियों से कहा कि वे घटना की जांच करें और कानून के अनुसार अपहर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें.
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाने चाहिए. अधिकारियों ने कहा है कि जसपाल सिंह का सिर कटा शव खबर एजेंसी में रविवार को बरामद किया गया. आधिकारिक वक्तव्य में यह भी कहा गया कि दो अन्य सिख अब भी बंधक हैं. हालांकि, सूत्रों ने कहा कि दो सिखों का शव कबायली क्षेत्र में बरामद कर लिया गया. एक का शव खबर एजेंसी से तो दूसरे का औरकजाई एजेंसी से बरामद किया गया. दोनों की तालिबान ने हत्या कर दी.