पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अमेरिका द्वारा आतंकवाद के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई न करने का आरोप लगाए जाने के बाद भी दोनों देशों के बीच संबंधों में विश्वास प्रकट किया है.
चीनी समाचार पत्र 'चाइना डेली' के अनुसार जरदारी ने कहा, 'मैं सोचता हूं कि अमेरिका और पाकिस्तान विश्व में महत्वपूर्ण देश हैं. हमारे साझा हित हैं, धीरे-धीरे, लेकिन निश्चित तौर पर हमारे रिश्ते सामान्य हो जाएंगे.'
जरदारी का यह बयान अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पनेटा के काबुल में दिए बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है और अमेरिका का सब्र टूट रहा है.
पनेटा की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर जरदारी ने कहा, 'मेरे विचार से कभी-कभी राजनीतिज्ञ राजनीतिक कारणों से बोलते हैं. अमेरिका में इस वर्ष चुनाव होने वाले हैं. अमेरिका द्वारा की जाने वाली टिप्पणियां उनकी घरेलू राजनीति के वजह से हैं.'