पुलिस ने शनिवार को उस वक्त एक लड़के को महाबोधि मंदिर में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के अंदर मौजूद थे. पुलिस ने जांच में उसके पास से शराब की 2-3 बोतलें भी बरामद कीं.
पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस ने तुरंत लड़के को हिरासत में ले लिया और उसके पास मौजूद सामान की गहन तलाशी की. इसी तलाशी में उसके पास से शराब की बोतलें मिलीं. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह लड़का मंदिर के अंदर क्यों घुसना चाहता था.
लैपटॉप बैग में कपड़े भी मिले
यह लड़का लैपटॉप बैग लेकर मंदिर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को उसके पास से शराब की बोतलों के अलावा कुछ कपड़े भी मिले हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगने से यहां मौजूद पुलिसकर्मियों के भी एक बार तो हाथ-पांव फूल गए.