सउदी अरब के 24 वर्षीय व्यापारी समीर ए शेख के लिए शायद इससे बड़ी विपदा और कोई नहीं होगी. मंगलोर आ रहे विमान में समीर की नानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आ रहे 16 रिश्तेदार सवार थे, जिनकी दुर्घटना में मौत होने की आशंका है.
समीर की नानी का शुक्रवार को निधन हो गया था.
मुंबई हवाईअड्डे पर मौजूद समीर ने बताया ‘‘मैं शुक्रवार को सउदी अरब से मुंबई आया. मुझे आज सुबह जेट का विमान पकड़ कर मंगलोर जाना था.’’ हादसे से व्यथित समीर ने कहा कि मरने वालों में उनके मामा, उनकी पत्नी और दो बच्चों के अलावा दूर के 12 रिश्तेदार शामिल हैं, जो नानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत आ रहे थे.
समीर ने कहा ‘‘मैं यहां सुबह से इंतजार कर रहा हूं और कोई भी मुझे यह नहीं बता रहा है कि मंगलोर की ओर जाने वाला विमान कब जाएगा. मेरे जैसे और भी बहुत से लोग मंगलोर जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई हमें किसी तरह की जानकारी नहीं दे रहा है.’