scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में स्कूली बच्चे इतिहास की किताब में पढ़ेंगे क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर एक चैप्टर

भारत के सबसे शानदार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जीवन हमारे वर्तमान का तो हिस्सा है ही, अब इसे हमारी पढ़ाई लिखाई के हिस्से के रूप में आधिकारिक तौर पर जगह मिलने वाली है.महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला किया है कि राज्य बोर्ड की स्कूली किताबों में इतिहास और साहित्य विषय में से किसी एक में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर भी एक अध्याय होगा.

Advertisement
X
सचिन पर होगा एक अध्याय
सचिन पर होगा एक अध्याय

भारत के सबसे शानदार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जीवन हमारे वर्तमान का तो हिस्सा है ही, अब इसे हमारी पढ़ाई लिखाई के हिस्से के रूप में आधिकारिक तौर पर जगह मिलने वाली है.महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला किया है कि राज्य बोर्ड की स्कूली किताबों में इतिहास और साहित्य विषय में से किसी एक में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर भी एक अध्याय होगा.राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री राजेंद्र डर्डा ने सोमवार को ऐलान किया कि बच्चों को प्रेरणा मिले, इस मकसद से सरकार ने यह फैसला किया है. इसके लिए जरूरी प्रोसेस शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इस राज्य के स्टूडेंट्स किसी क्रिकेटर के बारे में अपनी स्कूली किताबों में पढ़ेंगे. इससे पहले चंद्रकांत गुलाबराव उर्फ चंदू बोर्डे और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर भी सिलेबस में जगह पा चुके हैं.मराठी भाषा के माध्यम से पढ़ाई करने वालों के सिलेबस में इन दोनों पर अध्याय रहे हैं.एक लंबे अरसे से सुनील गावस्कर की आत्मकथा ‘सनी डेज’ के एक अध्याय का मराठी अनुवाद महाराष्ट्र के स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है.

महाराष्ट्र सरकार ने स्टेट एजुकेशन बोर्ड की सिलेबस तय करने वाली कमेटी से इस मसले पर कदम उठाने को कहा है.कमेटी तय करेगी कि किस क्लास के बच्चे सचिन पर चैप्टर पढ़ें. कमेटी यह भी तय करेगी कि यह चैप्टर मराठी भाषा साहित्य की किताब में हो या फिर इतिहास की किताब में.

Advertisement
Advertisement