ट्रेन में परोसे जाने वाले भोजन में कॉकरोच मिलने की खबर तो आपने पहले भी सुनी होगी, पर यह मामला उससे जरा हटकर है. अब एयर इंडिया की एक फ्लाइट के खाने में कॉकरोच निकलने की खबर है.
अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान भोजन में कॉकरोच मिलने के बाद मुसाफिरों में हड़कंप मच गया. दरअसल, मामला 22 अगस्त का है. रियाध और तिरुवनंतपुरम के बीच फ्लाइट संख्या 928 में एक मुसाफिर को दिए जाने वाले भोजन में कॉकरोच निकलने के बाद देश की सबसे भरोसे की विमान सेवा पर सवाल खड़े हो गए हैं.
दिलचस्प बात यह है कि मुसाफिर ने समझदारी दिखाते हुए कॉकरोच वाले भोजन का वीडियो भी बना लिया. सबसे उम्दा सेवा देने का वादा करनेवाली एयर इंडिया के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हो गए हैं.