चीन में बढ़ते मौत के आंकड़ों से पूरी दुनिया में दहशत है. वहां 31 प्रांतों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत का वुहान शहर प्रभावित है. कोरोना वायरस यहीं से शुरू हुआ था. चीन में कोरोना से अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कन्फर्म केस की संख्या 44 हजार के पार पहुंच चुकी है. इस बीच स्पाइस जेट के विमान में एक यात्री को कोरोना के संक्रमण का शक होने पर उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारते ही एयरपोर्ट हेल्थ ऑर्गनाइजेशन को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से चीन में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत, क्रूज पर 3711 लोग फंसे
समाचार एजेंसी पीटीआई ने स्पाइस जेट के हवाले से बताया है कि बैंकॉक-दिल्ली फ्लाइट में एक यात्री को कोरोना के संक्रमण का शक था. इसके बाद फ्लाइट के दिल्ली पहुंचते ही उसे जांच के लिए एयरपोर्ट हेल्थ ऑर्गनाइजेशन को सौंप दिया गया है. स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने कहा, "गुरुवार को स्पाइस जेट की SG-88, बैंकॉक-दिल्ली की फ्लाइट पर एक यात्री में कोरोना संक्रमण का शक हुआ. यात्री 31F सीट पर बैठा था. उस रो में कोई और दूसरा यात्री नहीं था. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही यात्री को एयरपोर्ट हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (APHO) को जांच के लिए सौंप दिया गया है."
कोलकाता एयरपोर्ट पर मिले कोरोना वायरस से संक्रमित यात्री
कोलकाता एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान दो यात्रियों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी यानी गुरुवार को NSCBI एयरपोर्ट पर बैंकॉक (Bangkok) से आ रहे दो यात्रियों में कोरोना वायरस के संक्रमण पाए गए हैं.
चीन में कोरोना से 1300 से ज्यादा लोगों की मौत
इस बीच कोरोना से बुधवार को चीन में 242 लोगों की मौत हो गई. चीन में कोरोना से अबतक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कन्फर्म केस की संख्या 44 हजार के पार पहुंच चुकी है. उधर, कोरोना वायरस का असर बार्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2020) पर भी पड़ा है. 24 से 27 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Coronavirus: प्रेग्नेंट महिलाओं से बच्चों को नहीं होता कोरोना का संक्रमण
कोरोना की वजह से खाली हो गया सिंगापुर का बैंक
सिंगापुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक बैंक ही खाली हो गया. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर के डीबीएस बैंक का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके बाद पूरे बैंक में अफरातफरी मच गई. इसके बाद यह मामला यहां तक पहुंच गया कि पूरे बैंक को खाली कराने का आदेश दिया गया. बैंक ने अपने बयान में पुष्टि की है कि एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. डीबीएस ने कहा कि 11 फरवरी को एक कर्मचारी का परीक्षण किया गया था और बैंक को बुधवार सुबह कोरोनावायरस की पुष्टि होने की सूचना दी गई.