scorecardresearch
 

क्या मजाक है, पहली बार MP बने मोदी नए सांसदों को ट्रेनिंग दे रहे हैं: शकील अहमद

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाठशाला पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये एक बड़ा मजाक लगता है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री खुद पहली बार सांसद बने हैं और वे पहली बार सांसद बने 195 लोगों को संसदीय प्रणाली की बारीकियां समझा रहे हैं.

Advertisement
X
शकील अहमद की फाइल फोटो
शकील अहमद की फाइल फोटो

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाठशाला पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये एक बड़ा मजाक लगता है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री खुद पहली बार सांसद बने हैं और वे पहली बार सांसद बने 195 लोगों को संसदीय प्रणाली की बारीकियां समझा रहे हैं.

Advertisement

उधर कांग्रेस नेता राशि‍द अल्वी ने कहा कि अपने सांसदों को ट्रेनिंग देने का फैसला बीजेपी का अपना अंदरूनी मामला है. उन्होंने कहा, वे अपने सांसदों को ट्रेनिंग दे रहे हैं तो ये अच्छी बात है.

शकील अहमद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी पर भी हमला बोला. स्मृति ने एक बयान में कहा था कि उन्हें जन्म के समय लड़की होने की वजह से बोझ समझा गया था. शकील ने कहा, दुखद बात ये है कि मधु किश्वर जैसे कुछ लोग स्मृति को अब भी शि‍क्षा मंत्री के रूप में बोझ ही समझते हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली से सटे सूरजकुंड में बीजेपी के नए सांसदों के लिए शनिवार सुबह से दो दिन की पाठशाला का आयोजन किया गया है. इस पाठशाला में पहली बार चुनकर आए सांसदों को बताया जा रहा है कि उन्हें संसद के अंदर और बाहर किस तरह का व्यवहार करना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटना किया और सांसदों को अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की नसीहत दी.

Advertisement

सूरजकुंड में पीएम की यह पाठशाला दो दिन चलेगी. मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारें और जनता की समस्याओं को हल करें. नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों को संबोधि‍त करते हुए कहा कि वे किसी की पोस्ट‍िंग के लिए सिफारिश ना करें और भाई-भतीजावाद से बचें. उन्होंने कहा विपक्ष की नजर आप पर है इसलिए हमेशा अपनी मर्यादाओं का ध्यान रखें. मोदी ने कहा, ‘मैं खुद पहली बार सांसद बना हूं और मुझे भी काफी कुछ सीखना है.’

मोदी की इस पाठशाला में बीजेपी के 195 नए सांसद उनके छात्र के तौर पर शामिल हैं. इनमें 170 लोकसभा सदस्‍य और 25 राज्यसभा सदस्‍य शामिल हैं. सूरजकुंड में बीजेपी के नए सांसदों की पाठशाला के अध्यापकों में मोदी का अलावा लालकृष्ण आडवाणी जैसे कई सीनियर बीजेपी नेता शामिल होंगे.

मोदी की इस पाठशाला में सांसदों को संसद, सरकार और संगठन का पाठ पढ़ाया जा रहा है. उन्‍हें सरकार की नीतियों के प्रचार-प्रसार का नुस्खा भी बताया जा रहा है.

इस मीटिंग के दौरान मीडिया को लेकर भी चैप्टर है. नए सांसदों को बताया जा रहा है कि वो पत्रकारों से किस तरह से बात करें. वेंकैया नायडू नए सांसदों को वोटरों की उम्मीदों पर खरा उतरने के गुर सिखाएंगे तो अरुण जेटली सांसदों को अधिकारों की जानकारी देंगे.

Advertisement

पाठशाला के सभी स्टूडेंट्स यानी बीजेपी सांसद शुक्रवार शाम ही सूरजकुंड पहुंच गए, मीटिंग के लिए हरियाणा बीजेपी ने खास इंतजाम किए हैं. सूरजकुंड के तीन होटलों में करीब 100 कमरे बुक कराए गए हैं. यहां सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement