कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वे दिल्ली में बारिश होने से खुश हैं. लगे दम उन्होंने यह भी कह डाला कि कॉमनवेल्थ गेम्स का बेड़ा गर्क हो.
गौरतलब है कि दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियां अब तक आधी-अधूरी ही हैं और बारिश होने से इसमें और बाधा पहुंचना तय है. मणिशंकर अय्यर इससे पहले भी भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी को लेकर नाखुशी जाहिर कर चुके हैं. तब उन्होंने कहा था कि इस तरह से मेजबानी हासिल करना रिश्वत देकर कुछ पाने जैसा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि इस तरह के आयोजनों से देश का पैसा बर्बाद होता है.