दुबई में रहने वाली एक महिला के चिल्ड्रेन करियर फंड को अपना फंड बताकर 11 लाख रुपये की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खास बात यह है कि इस लूट के लिए न सिर्फ साजिश रची गई बल्कि अपराध में लिप्त लोगों ने किसी फिल्मी एक्टर की तरह काम भी किया. मुंबई पुलिस ने मामले में दो महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक शख्स उसी बैंक के कॉल सेंटर में काम करता है, जिसमें फंड के पैसे जमा थे.
जानकारी के मुताबिक, मुंबई के UTI म्यूच्यूअल फंड में दुबई की रहने वाली जेडकैंडिस कोरिया नाम की महिला ने चिल्ड्रेन करियर फंड जमा की थी. इस फंड के बारे में म्यूच्यूअल फंड के कॉल सेंटर में काम करने वाले अमजद खान को जानकारी थी. ऐसे में उसने पैसे निकलने के लिए साजिश रची, लेकिन इसके लिए उसे तीन लोगों की जरूरत थी जो मां, पति और जेडकैंडिस की भूमिका निभा सके.
बोरीवली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नारायण खैरे कहते हैं, 'अमजद ने अपनी साजिश को अमली जामा पहनाने के लिए तीन लोगों को तैयार किया. इसमें एक महिला को जेडकैंडिस बताकर दुबई में रहने वाली जेडकैंडिस कोरिया का नकली पेन कार्ड बनवाया गया. उसके बाद अमजद ने बैंक में अपनी पहचान होने का फायदा उठाते हुए नकली जेडकैंडिस को दुबई की महिला बताकर चिल्ड्रेन करियर फंड में जमा 11 लाख निकाले और फरार हो गया.'
...तब समझ में आया गड़बड़झाला
इस घटना के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था. लेकिन तभी एक दिन असली जेडकैंडिस ने बैंक से अपने फंड की जानकारी मांगी. बैंक ने जानकारी दी कि फंड से पैसे निकाल लिए गए हैं. इसके बाद जेडकैंडिस ने बैंक के मैनेजर से शिकायत की और फिर मामला पुलिस के पास पहुंचा.
बोरीवली पुलिस ने मामले में शामिल अमजद खान, दीपा मिश्रा, जयश्री पटेल और राजीव सिंह नाम के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आशंका है कि इस गैंग ने इससे पहले भी ऐसी कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.