scorecardresearch
 

भारत में नकली नोट भेजने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़

पाकिस्तान के आतंकी भारत में नकली नोट भेजने के लिए बांग्लादेश को ट्रांजिट रुट के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, अब इसके सबूत भी मिल गए.बांग्लादेश की डिटेक्टिव ब्रांच ने दो पाकिस्तानी नागरिकों और एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है जिनसे 10 लाख भारतीय नकली नोट बरामद हुए है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के आतंकी भारत में नकली नोट भेजने के लिए बांग्लादेश को ट्रांजिट रुट के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, अब इसके सबूत भी मिल गए.बांग्लादेश की डिटेक्टिव ब्रांच ने दो पाकिस्तानी नागरिकों और एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है जिनसे 10 लाख भारतीय नकली नोट बरामद हुए है.

Advertisement

बांग्लादेश की डिटेक्टिव ब्रांच ने दो पाकिस्तानी नागरिकों और एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है जिनसे 10 लाख भारतीय नकली नोट बरामद हुए है. ये लोग एफआईसी - य़ानी फेक इंडियन करेंसी नाम के एक नए गिरोह हिस्सा हैं. इस गिरोह का मकसद  नेपाल औऱ बांग्लादेश के रास्ते भारत में नकली नोट भेजना है.

ढाका पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों ने कई बार नेपाल और ईरान की यात्राएं की हैं. जबकि गिरफ्तार महिला पाक नागरिक मोहम्मद दानिश की पत्नी है. ढाका पुलिस को आशंका है कि नकली नोटों का ये जखीरा लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों ने किसी नापाक मनसूबे का हिस्सा हो सकता है. 


 

Advertisement
Advertisement