मुंबई की चारकोप पुलिस के पास दो सहेलियों का एक बिल्कुल अलग मामला सामने आया है. दोनों सहेलियों में से एक पर आरोप है कि उसने अपनी सहेली के साथ छेड़छाड़ कर उसका एमएमएस बनाया और फिर पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगी.
मंगलवार को पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि मामले में लेस्बियन संबंधों का भी एक कोण होने की आशंका है, जिसकी जांच की जा रही है. आरोपी लड़की और पीड़ित दोनों के मोबाइल और लैपटॉप को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
मामले के अनुसार आरोपी लड़की ने अपनी सहेली को घर पर बर्थडे विश करने के बहाने बुलाकर नशीला केक खिला दिया. सहेली को नींद आने लगी, तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ कर अश्लील एमएमएस बना लिया. इसके बाद एमएमएस को इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर पैसे के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
कांदिवली के चारकोप इलाके में रहने वाली आरोपी लड़की का नाम खुशी मिश्रा है. उसने अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की से 2 साल पहले दोस्ती की और धीरे-धीरे ये दोस्ती गहरी हो गई. दोनों एक दूसरे पर भरोसा करने लगी.
एक दिन आरोपी लड़की ने अपनी सहेली को घर बुलाया और खाने के लिए केक दिया. पीड़ित लड़की के केक खाने से मना करने के बाद भी आरोपी ने जबरन केक खिला दिया. कुछ देर बाद लड़की को नींद आ गई. इस बीच आरोपी लड़की ने अपनी सहेली के साथ छेड़छाड़ कर उसकी अश्लील फिल्म ली.
पीड़ित लड़की की माने तो उसे कभी नहीं लगा था कि उसकी दोस्त उसे अपने घर बुलाकर उसका अश्लील एमएमएस बनाएगी.
चारकोप पुलिस ने आरोपी लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी जोन 11 के बालसिंग राजपूत के मुताबिक पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि क्या सच में आरोपी लड़की ने अपनी दोस्त का एमएमएस बनाया था या फिर सिर्फ पैसे के लिए धमका रही थीं.