सौ फीट गहरे कुएं में गिरी लड़की को सोमवार को अग्निशमन और राहत दल के कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया.
जनानी नाम की यह लड़की इस सूखे और बेकार पड़ चुके कुएं में कचरा डालने के लिये गयी थी और इसी दौरान वह इसमें जा गिरी.
पुलिस ने बताया अग्निशमन बचाव दल के लोगों ने रस्सी के सहारे इसमें उतर कर लड़की को बाहर निकाल लिया.
बचाव दल को इस काम में तकरीबन एक घंटे का समय लगा. लड़की को प्राथमिक उपचार के लिये पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.