उत्तराखंड में बाढ़ से आई भारी तबाही से उबरने के लिए केयर टुडे-इंडिया टुडे ग्रुप ने एक पूरी मुहिम छेड़ रखी है. इसी कड़ी में केयर टुडे ने तबाही का दर्द बयां करता एक ख़ास गीत भी बनाया है, जिसे हाल ही में इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल आजतक पर लॉन्च किया गया.
उत्तराखंड की तबाही पर बने इस गीत का संगीत आदेश श्रीवास्तव ने दिया है और आवाज़ आदेश और शान की है. तबाही का दर्द बयां करते इस गीत को आजतक से जुड़े पत्रकार और कवि आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है.