scorecardresearch
 

2 दिन से लापता जेएनयू का छात्र, दो गुटों में झड़प के बाद से ही गायब

बताया जाता है कि शुक्रवार को दो गुटों में कैंपस में झगड़ा हुआ था, इसके बाद शनिवार सुबह से ही नजीब का कुछ भी पता नहीं चला है. नजीब बदायूं का रहने वाला है.

Advertisement
X
जेएनयू कैंपस
जेएनयू कैंपस

Advertisement

जेएनयू में पिछले 2 दिन से एक छात्र गायब है. एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के फर्स्ट ईयर का छात्र नजीब अहमद शनिवार सुबह से जेएनयू कैंपस से गायब है. नजीब जेएनयू के माही मांडवी हॉस्टल के कमरा नंबर 102 में रहता था.

बताया जाता है कि शुक्रवार को दो गुटों में कैंपस में झगड़ा हुआ था, इसके बाद शनिवार सुबह से ही नजीब का कुछ भी पता नहीं चला है. नजीब बदायूं का रहने वाला है. नजीब के घरवालों ने वसंत कुंज नॉर्थ थाने में नजीब के गुम होने की एफआईआर दर्ज कराई है. दूसरी तरफ आइसा ने आरोप लगाया है के एबीवीपी ने नजीब को गायब कर दिया है.

एबीवीपी ने आइसा के इस आरोप का खंडन किया है. एबीवीपी के छात्र नेता सौरभ का कहना है की नजीब शनिवार को खुद ऑटो में बैठकर कहीं गया है और आइसा जेएनयू कैंपस में सांप्रदायिक रंग देना चाहती है. सौरभ ने यह भी आरोप लगाया कि 2 दिन से गायब छात्र को पुलिस ढूंढ नहीं पाई है, यह पुलिस की लापरवाही है. फिलहाल पुलिस ने नजीब के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement