हमारे नेता अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए सरकारी या यूं कहें, हमारे टैक्स के पैसे से विदेश जाते हैं. हाल ही में कर्नाटक के 15 विधायक 18 दिन के न्यूजीलैंड, फिजी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे. इसे लेकर मीडिया में बहुत सारे सवाल उठे. हालांकि हमारे नेता दौरे का बार-बार बचाव करते रहे.
इन विधायकों ने अपने इस टूर पर रिपोर्ट फाइल कर दी है. आज तक के हाथ लगे 26 पन्ने की इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले चीजें सामने आईं है. जिसे जानकर आप हंसेंगे. रिपोर्ट ऐसे लिखा गया मानो किसी बच्चे ने अपने मास्टर जी के कहने पर ललित निबंध लिखा हो.
रिपोर्ट की अहम बातें
1. हमने टूर में चेरी जूस बनने की प्रक्रिया देखी.
2. हमारा हेलीकॉप्टर 39,000 फीट ऊंचाई वाले ग्लेसियर पर उतरा. यह एक बेहतरीन अनुभव था.
3. हमने खुले मैदानों में भेड़ और गायों को चरते देखा. इस पर हमारी सरकार को ध्यान देना चाहिए.
4. इन देशों में कोई जाति-व्यवस्था नहीं है. वहां के लोग बहुत अनुशासित हैं.
5. इन देशों में सार्वजनिक शौचालयों की कोई कमी नहीं.
दंग हो गए न आप. कुछ ऐसी ही बातें हमारे नेताओं ने इस दौरे के बाद अपनी रिपोर्ट में लिखी हैं. इतना बड़ा ज्ञान पाने के लिए इन विधायकों ने सरकारी खजाने से कुल 2.25 करोड़ रुपये उड़ा दिए.
रिपोर्ट के बारे में कर्नाटक के विधायक बीआर यावगल ने कहा, 'हम मीडिया की तरह शब्दों के जाल नहीं बुन सकते. हमने इस दौरे पर बहुत कुछ सीखा.'
स्थिति ये है अपने साथी विधायकों के इस कारनामे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चुप्पी साध ली है. जब उनसे मीडिया ने इसके बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा, 'मैंने रिपोर्ट नहीं देखी है.'