दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री किम ताए-यंग ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया को दक्षिण कोरियाई युद्धपोत को डुबाने की कीमत चुकानी ही पड़ेगी.
किम ने संवादाताओं से कहा, ‘उत्तर कोरिया ने सभी सीमाएं लांघ दी हैं और इस कृत्य के लिए उसे कीमत चुकानी पड़ेगी’. उधर राष्ट्रपति ली मयंग बाक ने 26 मार्च को युद्धपोत को डुबाए जाने को संघषर्विराम का उल्लंघन करार दिया है लेकिन स्पष्ट किया है कि दक्षिण कोरिया की जवाबी कार्रवाई काफी विवेकपूर्ण होगी.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एक अंतरराष्ट्रीय जांच दल ने घोषणा की थी कि उत्तर से एक पनडुब्बी से किए गए हमले की वजह से दक्षिण कोरियाई जहाज चियोनान डूब गया. इस कृत्य की दुनियाभर में निंदा हो रही है. इसी बीच अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता फिलिप क्राउले ने कहा, ‘यह भड़काऊ कार्रवाई है. निश्चित रूप से इसके दुष्परिणाम होंगे’. हालांकि उत्तर कोरिया ने इन आरोपों को खारिज किया हैं.