scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के एक मंत्री को बाघ प्रेम पड़ सकता है महंगा

महाराष्ट्र के एक मंत्री बाला साहब थोराट का बाघ प्रेम उनके लिए महंगा पड़ सकता है. नागपुर के चिड़ियाघर में एक बाघ के पिजड़े में जाना और उसे प्यार से दुलारना मंत्री जी के लिए मुसीबत बन सकता है. क्योंकि ऐसा करके मंत्रीजी ने तोड़ दिया है कानून.

Advertisement
X

Advertisement

महाराष्ट्र के एक मंत्री बाला साहब थोराट का बाघ प्रेम उनके लिए महंगा पड़ सकता है. नागपुर के चिड़ियाघर में एक बाघ के पिजड़े में जाना और उसे प्यार से दुलारना मंत्री जी के लिए मुसीबत बन सकता है. क्योंकि ऐसा करके मंत्रीजी ने तोड़ दिया है कानून.


बाघ के पिंजड़े में झक सफेद कुर्ता-पायजामा पहने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बाला साहब थोराट नागपुर के चिड़ियाघर में आए थे खूबसूरत बाघ को देखने. देखा तो रुक नहीं सके और घुस गए उसके पिजड़े में. मंत्री जी के साथ उनका दल-बल भी पहुंच गया पिजड़े में. मंत्री जी ने बाघ को सहलाया, उस, प्यार किया. लेकिन मंत्री बाला साहब थोराट शायद भूल गए कि लोगों को दिखाने के लिए जो वो कर रहे हैं वो हिम्मत से ज्यादा मजाक है पशु के साथ भी और कानून के साथ भी.

चिड़ियाघर प्रशासन ने भी की नियमों की अनदेखी

यही नहीं, बाला साहब थोराट ये भी भूल गए कि बाघ भड़क सकता है, खतरनाक हो सकता है. खैर, मंत्री जी इस बात की फिक्र भला क्यों करते. लेकिन चिड़ियाघर प्रशासन को तो कम से कम ये बात जरूर ध्यान देनी चाहिए थी.

Advertisement
Advertisement