पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में भीषण गैस लीक होने की खबर है. जिले के बैली हॉल्ट जगह के पास गैस भरने वाली फैक्ट्री की पाइपलाइन में विस्फोट होने की वजह से क्षेत्र में भीषण गैस लीक होने लग गई है.
गैस लीक से क्षेत्र के लोगों में डर फैल गया है. जिस फैक्ट्री में यह दुर्घटना हुई वह दो साल से बंद है.
गैस लीक की घटना से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है. क्षेत्रवासियों को रोड पर आ जाने को कहा गया है और भोजन न बनाने की हिदायत दी गई है. घटनास्थल पर किसी अनहोनी को रोकने के लिए जिले की पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं.