संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. प्रदीप कुमार नाम का एक शख्स संसद भवन में पीएम के ऑफिस तक पहुंच गया. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. उसका कहना है कि वो पीएम से नौकरी मांगने आया था.
25 वर्षीय प्रदीप करीब सुबह 7 बजे पकड़ा गया. वह बिना जांच के वहां पहुंच गया. पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस थाने में उससे पूछताछ चल रही है. लोकल पुलिस, स्पेशल सेल, और आईबी युवक से ज्वाइंट इंटेरोगेशन कर रही है. प्रदीप तालकटोरा गेट नंबर 2 से अंदर घुसा.
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी चैक किए जा रहे हैं. युवक कानपुर का है. उसके पास से डॉक्यूमेंट्स भी बरामद हुए हैं. उसमें उसका आधार कार्ड और 12वीं क्लास का सर्टिफिकेट थे. संसद भवन और पीएम दोनों की सुरक्षा को देखते हुए ये एक बड़ी चूक सामने आई है. सवाल है कि आखिर वह कैसे बिना जांच के वहां तक पहुंच गया.
उसने पुलिस को बताया कि वो नौकरी की तलाश में है और ऑटो चलाता है, और किसी ने कहा था पीएम से मिलके नौकरी मिल जाएगी.