scorecardresearch
 

दिल्ली: संसद की ओर भागा आत्मदाह की कोशिश करने वाला शख्स

दिल्ली के विजय चौक पर बुधवार को एक शख्स ने मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगाने की कोशिश की. ऐसा करने के बाद वह संसद की ओर भागा जहां मौके पर मौजूद पुलिस ने इस शख्स को पकड़ लिया.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली के विजय चौक पर बुधवार को एक शख्स ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की. ऐसा करने के बाद वह संसद की ओर भागा जहां मौके पर मौजूद पुलिस ने इस शख्स को पकड़ लिया.

हरि सिंह नाम के इस शख्स ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि वह हरियाणा के सिरसा से है. उसका आरोप है कि उसकी बहन और भांजी की स्थानीय अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जिस पर स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

सूत्रों से पता चला है कि इसी मामले में हरि सिंह के बहनोई ने भी सिरसा में पानी के टैंक से कूदने की धमकी दी है. हरियाणा पुलिस इस मामले में दिल्ली पुलिस के संपर्क में है.

Advertisement
Advertisement