केन्द्र ने शहीद भगत सिंह के जन्म स्थान पर एक स्मारक स्थापित करने की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है.
योजना तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने सुखदेव सिंह ढींढसा के सवाल के लिखित जवाब में गुरुवार को राज्यसभा को यह चेतावनी दी.
उन्होंने बताया कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की 150 वीं वर्षगांठ से संबंधित ‘राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति’ ने 16.80 करोड़ रुपये बजट परिव्यय का अनुमोदन किया था. इसके लिए संस्कृति मंत्रालय ने पंजाब सरकार को 16.80 करोड़ रू की अनुमोदित परियोजना में से चार करोड़ रुपये जारी किए हैं.