scorecardresearch
 

सामने आया है भगवा आतंकवाद का नया स्वरूप: चिदंबरम

युवाओं को कट्टर बनाने के प्रयासों पर आगाह करते हुए गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि हाल में ये तथ्य उजागर हुए हैं कि पूर्व में हुए कई बम विस्फोटों में 'भगवा आतंकवाद’ का हाथ रहा है.

Advertisement
X

युवाओं को कट्टर बनाने के प्रयासों पर आगाह करते हुए गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि हाल में ये तथ्य उजागर हुए हैं कि पूर्व में हुए कई बम विस्फोटों में 'भगवा आतंकवाद’ का हाथ रहा है.

Advertisement

राज्यों के पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए चिदंबरम ने कश्मीर घाटी के हालात पर भी चिन्ता व्यक्त की लेकिन उम्मीद जतायी कि आने वाले कुछ दिन में ऐसा कोई रास्ता निकल आएगा, जिसमें प्रदर्शनकारियों से संपर्क कर बातचीत की प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकेगी.

उन्होंने कहा, भारत में युवकों और युवतियों को कट्टर बनाने के प्रयास बंद नहीं हुए हैं. इसके अलावा पूर्व में हुए कई बम विस्फोटों से भगवा आतंकवाद का हाल में नया स्वरूप सामने आया है.’ चिदंबरम ने राज्यों के पुलिस मुखियाओं से कहा कि हमें हमेशा सतर्कता बरतने के साथ साथ आतंकवाद से निपटने के मामले में केन्द्र एवं राज्यों के स्तर पर क्षमता विस्तार करने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement