पुंछ जिले के सांगियोत क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गयी.
पुलिस ने कहा कि लश्कर ए तैयबा संगठन के आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने जम्मू से 190 किलोमीटर दूर पुंछ जिले की मेंढर तहसील में सांगियोत क्षेत्र में संयुक्त अभियान शुरू किया था.
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी जिसकी पहचान रुकसार अहमद मिर्जा के रूप में की गयी है. पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सुरक्षा बलों को देर रात अभियान बंद करना पड़ा.