scorecardresearch
 

थोड़ी राहत के साथ येदियुरप्‍पा ने दी गडकरी को धमकी!

बीजेपी के लिए कर्नाटक का आज का संकट टल गया है. पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा समर्थक आज विधानसभा बजट सत्र में हिस्सा लेने को तैयार हैं. लेकिन मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा की कुर्सी को बजट सत्र के बाद मोहलत देने के मूड में नहीं हैं.

Advertisement
X
येदियुरप्पा
येदियुरप्पा

Advertisement

बीजेपी के लिए कर्नाटक का आज का संकट टल गया है. पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा समर्थक आज विधानसभा बजट सत्र में हिस्सा लेने को तैयार हैं. लेकिन मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा की कुर्सी को बजट सत्र के बाद मोहलत देने के मूड में नहीं हैं.

बीजेपी के लिए मुसीबत के सबब बने बीएस येदियुरप्पा अब नितिन गडकरी को राहत देने के मूड में आ गए हैं. उन्होंने विधानसभा में समर्थक विधायकों के साथ मौजूद रहने को मंजूरी दे दी है. लेकिन एक नई धमकी के साथ.. कि आज बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फैसला करना ही होगा.

येदियुरप्पा समर्थक विधायक बासव राज ने कहा कि येदियुरप्पा सहमत हैं कि 21 को सदानंद गौड़ा बजट पेश करेंगे, हम सहयोग करेंगे. हमने सिर्फ ये कहा है कि बजट सेशन के बाद सेंट्रल लीडरशिप आए, राजनीतिक हालात पर फैसला ले और नेतृत्व के मुद्दे पर भी फैसला ले.

Advertisement

मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दोबारा बहाल किए जाने की मांग को लेकर बैंगलोर में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स ने पार्टी आलाकमान को बैकफुट पर डाल दिया है.

बीजेपी के 120 में से 67 विधायकों को अपने रिजॉर्ट में लाकर येदियुरप्पा अपनी ताकत दिखा चुके हैं और सूत्र बताते हैं कि कर्नाटक के 18 में से 12 सांसद भी येदियुरप्पा की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बहाली के पक्ष में हैं.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व में भी ज्यादातर का मानना है कि येदियुरप्पा को कुर्सी से दूर नहीं रखा जा सकता. लेकिन रिजॉर्ट पॉलिटिक्स में अपनी ताकत दिखाकर येदियुरप्पा ने BJP की हालत जगजाहिर कर दी है.

बासव राज ने कहा कि अरुण जेटली ने येदियुरप्पा से बात की है और हाईकमान की मंशा बताई है. उन्होंने कहा कि नंबर पर गलत रिपोर्ट दी गई थी और इसी वजह से उन्हें ये सब करना पड़ा.

येदियुरप्पा की मांग दरकिनार करके दक्षिण भारत की BJP की इकलौती सरकार को पार्टी अस्थिर करना नहीं चाहेगी. लेकिन बागी इस बात से भी वाकिफ हैं कि पार्टी को सम्मानजनक फैसला लेने के लिए रास्ता भी छोड़ना होगा.

Advertisement
Advertisement