नई दिल्ली के कनॉट प्लेस के जूते के एक शोरूम में रविवार सुबह आग लग गई, जिससे कुछ सामान जल कर खाक हो गया.
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि कनॉट प्लेस के इनर सर्किल स्थित बालूजा शोरूम में सुबह करीब 11 बज कर 15 मिनट पर आग लग गई. आग से कोई हताहत नहीं हुआ. अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 14 अग्निशमन वाहनों को एक घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
आग से कुछ सामान जल कर खाक हो गया. अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.