पश्चिम बंगाल के लालगढ़ में हो रही ममता बनर्जी की रैली में एक संदिग्ध आदमी को गिरफ्तार किया गया है.
यह आदमी बुरक़ा पहन कर रैली में आया था, इसलिए इसके इरादे खतरनाक माने जा रहे हैं. सुरक्षाबलों ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. माओवादियों के गढ़ में हो रही इस रैली की सुरक्षा के लिए भारी-भरकम इंतज़ाम किए गए हैं.
माओवादियों ने इस रैली को समर्थन दिया है जबकि सीपीएम ने तृणमूल कांग्रेस और माओवादियों के बीच साठगांठ का आरोप लगाया है.
तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि लालगढ़ में ममता की मीटिंग से यहां शांति कायम होगी और लेफ्ट फ्रंट सरकार की बेरूखी से तंग लोगों की आवाज दिल्ली तक पहुंचेगी.
दूसरी तरफ ममता के विरोधी इस रैली को सीपीएम के खिलाफ ममता की मोर्चेबंदी के रूप में देख रहे हैं. माओवादियों से ममता की दोस्ती राज्य में सत्तारूढ़ लेफ्ट फ्रंट को फूटी आंख भी नहीं सुहा रही.