गृहमंत्री पी. चिदंबरम और पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक के बीच आज उस समय असामान्य रूप से कहासुनी हो गई जब मंत्री ने यह कहा कि सीमा पार के सभी आतंकी संगठनों को आईएसआई से समर्थन मिलता है."/> गृहमंत्री पी. चिदंबरम और पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक के बीच आज उस समय असामान्य रूप से कहासुनी हो गई जब मंत्री ने यह कहा कि सीमा पार के सभी आतंकी संगठनों को आईएसआई से समर्थन मिलता है."/> गृहमंत्री पी. चिदंबरम और पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक के बीच आज उस समय असामान्य रूप से कहासुनी हो गई जब मंत्री ने यह कहा कि सीमा पार के सभी आतंकी संगठनों को आईएसआई से समर्थन मिलता है."/>
 

चिदंबरम और पाकिस्तानी दूत के बीच हुआ वाकयुद्ध

गृहमंत्री पी. चिदंबरम और पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक के बीच आज उस समय असामान्य रूप से कहासुनी हो गई जब मंत्री ने यह कहा कि सीमा पार के सभी आतंकी संगठनों को आईएसआई से समर्थन मिलता है.

Advertisement
X

गृहमंत्री पी. चिदंबरम और पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक के बीच आज उस समय असामान्य रूप से कहासुनी हो गई जब मंत्री ने यह कहा कि सीमा पार के सभी आतंकी संगठनों को आईएसआई से समर्थन मिलता है.

Advertisement

पाक उच्चायुक्त ने इसे खारिज करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में पाक सरकार का कोई संगठन शामिल नहीं है.

चिदंबरम ने यहां ‘इंडिया टुडे कान्क्लेव’ में अपनी शुरुआती टिप्पणी में पाकिस्तान का कोई जिक्र नहीं किया लेकिन प्रश्नोत्तर सत्र में इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने पाकिस्तान की ओर से राज्य प्रायोजित आतंकवाद पर चिंता जताई.

उन्होंने लश्कर ए तैयबा जैश ए मोहम्मद और कुछ अन्य समूहों का नाम लेते हुए कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि प्रत्येक आतंकी संगठन आईएसआई द्वारा समर्थित है. इस आरोप का जवाब देने के प्रयास में पाकिस्तानी दूत ने बलूचिस्तान में भारत की कथित संलिप्तता और अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास की गतिविधियों का मुद्दा उठाया.

पाकिस्तान आरोप लगा चुका है कि भारतीय दूतावास पाकिस्तान के लिए परेशानी पैदा कर रहा है जिसका भारत द्वारा खंडन किया जा चुका है.

Advertisement

शाहिद मलिक ने कहा कि कोई भी सरकारी संगठन भारत के हितों के खिलाफ गतिविधियों में शामिल नहीं है. चिदंबरम ने कहा कि वह पाकिस्तानी दूत के साथ किसी सार्वजनिक बहस में नहीं पड़ना चाहते थे क्योंकि वे अपनी सरकार का पक्ष रख रहे थे लेकिन फिर भी उनके बयान को कसौटी पर परखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उन संदिग्धों की आवाज के नमूने सौंपने चाहिए जिनके नाम भारत द्वारा दी गई सूची में मौजूद हैं ताकि उन्हें एक तटस्थ देश में बैठकर 26/11 के हमलों को संचालित कर रहे लोगों की आवाज से मिलाया जा सके जिससे पता लग सके कि वे सरकारी संगठन के तत्व थे या नहीं.

चिदंबरम से जब यह पूछा गया कि यदि 26/11 की तर्ज पर एक और हमला होता है तो भारत किस तरह जवाब देगा चिदंबरम ने कहा कि यदि यह साबित हो जाता है हमले पाकिस्तानी धरती से उत्पन्न हुए तो तब हम तेजी से और निर्णायक जवाब देंगे. मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि युद्ध कोई विकल्प नहीं है इसलिए दोनों देशों दोनों परमाणु शक्तियों को जब संभव हो आवश्यक रूप से बात करनी चाहिए और साथ ही हमें सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि हम अपना व्यवहार नहीं बदल सकते. चिदंबरम ने यह भी कहा कि पाकिस्तान 1947 से ही काफी कठिन पड़ोसी रहा है.

Advertisement
Advertisement