पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के कलना अनुमण्डल अंतर्गत नेपाकुली झापानतला इलाके में एक महिला को निर्वस्त्र कर उसकी बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के बेटे द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार टीएमसी स्थानीय नेता ब्रजगोपाल घोष अपने करीब बीस समर्थको को लेकर उनके घर में जबरन सभा कर रहे थे. घर के अंदर घर के किसी भी सदस्य की अनुमति बगैर सभा करने से जब मकान मालिक के बेटे ने प्रतिवाद किया और उनसे बाहर सभा करने को कहा तो ब्रजगोपाल और उसके समर्थक आग बबुला हो उठे. इस दौरान बात कहासुनी तक पहुंच गई और देखते ही देखते टीएमसी नेता ब्रजगोपाल घोष और उनके समर्थकों ने युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी.
अपने बेटे को पिटता देख उसकी मां टीएमसी नेताओं के इस कदम का प्रतिवाद करते हुए अपने बेटे को छोड़ने को बोलने लगी, लेकिन गुस्से और सत्ता के नसे में चूर इन टीएमसी नेताओं को इस महिला की बात नागवार गुजरी और उन लोगों ने महिला पर भी हमला करना शुरू कर दिया. पीड़ित महिला के बेटे का आरोप है कि इस दौरान टीएमसी नेता ब्रजगोपाल घोष और उनके समर्थकों ने उनकी मां को निर्वस्त्र कर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मां को स्ट्रोक जैसा हो गया है.
मां को इतना पीटा गया की उनके शरीर से कपड़े तक उन लोगों के हाथ में थे. सारे लोगों के सामने मां को निर्वस्त्र कर पीटा गया. बेटे ने कंहा कि मुझे भी बुरी तरह से पीटा गया. मैं किसी तरह छुट कर भाग गया, जिसके कारण में जिंदा हूं. घटना के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया, जिसके बाद ही मां को इन टीएमसी नेताओं के चंगुल से बचाया गया. बाद में गंभीर रूप से घायल मां को इलाज के लिए कलना महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर पीड़ित परिवार की ओर से इस घटना के खिलाफ कलना थाने में टीएमसी नेता ब्रजगोपाल घोष और उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस घटना के बाद स्थानीय टीएमसी नेता प्रणब राय ने (ऑफ कैमरा) इस तरह के किसी भी घटना और मारपीट से इंकार किया है.