scorecardresearch
 

आधार विधेयक पर लोकसभा की मुहर

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आश्वासन दिया कि आधार कार्ड के लिए दी जाने वाली सूचनाओं का दुरुपयोग नहीं होगा.

Advertisement
X

आधार विधेयक 2016 शुक्रवार को लोकसभा में पारित हो गया. इस विधेयक में देश के नागरिकों को एक विशिष्ट पहचान संख्या या आधार कार्ड के आधार पर उन्हें सेवा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को कानूनी मान्यता मिल जाएगी.

Advertisement

ध्वनि मत विधेयक हुआ पारित
आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं के वितरण) विधेयक-2016 लोकसभा में ध्वनि मत से पारित हो गया. इससे पहले इस पर बहस हुई, जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आश्वासन दिया कि आधार कार्ड के लिए दी जाने वाली सूचनाओं का दुरुपयोग नहीं होगा.

आधार होगी खास पहचान
इस विधेयक में देश के नागरिकों को एक विशिष्ट पहचान संख्या या आधार कार्ड देकर और उसके आधार पर उन्हें सेवा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को कानूनी मान्यता मिल जाएगी. आधार कार्ड उन सभी को दिया जाएगा, जो आधार आवेदन करने से पहले साल में 182 दिनों के लिए देश में रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement