अपनी पालतू बिल्ली का आधार कार्ड बनवाने के आरोप में केरल के कासरागॉड जिले में पुलिस ने एक एनआरआई अजीज अब्दुल्ला के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में एनआरआई के अलावा आईटी बेस्ड सर्विस डिलिवरी सेंटर की कर्मचारी को भी आरोपी बनाया है.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक,
आधार फॉर्म पर बिल्ली की तस्वीर
देखने के बाद अधिकारियों को मामले का पता चल पाया. पुलिस ने 'यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया' (UIDAI) की
शिकायत के बाद ये कदम उठाया.
दरअसल, अब्दुल्ला अपनी पालतू बिल्ली को विदेश ले जाना चाहते थे, लेकिन जब ट्रैवल एजेंट ने उन्हें बताया कि बिल्ली को बाहर ले जाने के लिए वैरीफिकेशन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, तब अब्दुल्ला ने बिल्ली के लिए आधार कार्ड बनवाने का फैसला किया.
आधार कार्ड केंद्र की कर्मचारी ने फर्जी नाम से बिल्ली का आवेदन स्वीकार कर लिया. कर्मचारी ने बिल्ली की तस्वीर अपलोड करने के साथ कार्ड बनाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी थी. पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद अब्दुल्ला ने अपने किए पर माफी मांगी है. पुलिस ने केस में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.