आधार कार्ड आपकी विशिष्ट पहचान तो साबित करता है, लेकिन इससे आपके पते की पुष्टि नहीं होती है. गृह मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग द्वारा आधार को पते के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल की तैयारी पर चिंता जताई है.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक मंत्रालय ने विभाग को इसके खतरे के बारे में सावधान करते हुए पत्र लिखा है. दूरसंचार विभाग ने टेलीफोन और मोबाइल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वालों के पते की पुष्टि के लिए आधार का सहारा लेने की योजना बनाई है.
मंत्रालय का मानना है कि आधार नंबर के साथ दर्ज उंगलियों के निशान, आंख की पुतली की तस्वीर जैसे बायोमेट्रिक ब्योरे से यह तो सुनिश्चित किया जा सकता है कि वह सही व्यक्ति है या नहीं, लेकिन इसका इस्तेमाल ना तो नागरिकता प्रमाण पत्र के तौर पर किया जा सकता है और ना ही इसमें दर्ज पते को प्रामाणिक माना जा सकता है.