उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी पहले ही कांग्रेस के लिए गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट छोड़ चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान भी कर चुकी है. हालांकि, दो सीटें दिए जाने पर कांग्रेस असंतुष्ट नजर आ रही थी. अब प्रयागराज की फूलपुर सीट भी कांग्रेस हिस्से में जा सकती है. वहीं, भारतीय पहलवान और अब कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कैसे किसान आंदोलन और अग्निवीर आंदोलन से उनका जीवन बदल गया. पढ़िए आज सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1- राहुल गांधी और अखिलेश के बीच गुफ्तगू और बन गई बात... फूलपुर सीट देने को कैसे राजी हुई सपा
यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी पहले ही कांग्रेस के लिए गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट छोड़ चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान भी कर चुकी है. हालांकि, दो सीटें दिए जाने पर कांग्रेस असंतुष्ट नजर आ रही थी.
भारतीय पहलवान और अब कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कैसे किसान आंदोलन और अग्निवीर आंदोलन से उनका जीवन बदल गया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा उनके घर पर कुछ जूनियर पहलवान रोते हुए आईं, उसके बाद ऐसा सफर शुरू हुआ, जिसके बारे में नहीं सोचा था.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होनी है. दुनियाभर में जारी उथल-पुथल और अलग-अलग देशों में चल रही जंग के बीच यह मीटिंग कई मायनों में खास है. भारत पर कनाडा के आरोपों के बीच भी इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.
झारखंड के कोडरमा में पुलिस ने लरियाडीह पंचायत में स्थित वृंदा गांव में एक घर पर छापेमारी की. इस दौरान एक करोड़ 10 लाख रुपये और 58 ग्राम अफीम बरामद की गई. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पेनुकोंडा मंडल के गुट्टूर में बारिश का पानी हाइवे पर बह गया और कुछ घंटों के लिए यातायात ठप हो गया. हालात खराब होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर रखना शुरू किया गया.