scorecardresearch
 

'आजतक' फिर बना सर्वश्रेष्‍ठ हिंदी न्‍यूज चैनल

आजतक को सर्वश्रेष्‍ठ न्‍यूज चैनल का इंडीज अवार्ड मिला है. ग्‍लोबल यूथ मार्केटिंग फोरम ने इसे इस अवार्ड से नवाजा है.

Advertisement
X

आजतक को सर्वश्रेष्‍ठ न्‍यूज चैनल का इंडीज अवार्ड मिला है. ग्‍लोबल यूथ मार्केटिंग फोरम ने इसे इस अवार्ड से नवाजा है. यह दर्शकों का प्‍यार ही है जो आजतक को अवार्ड पर अवार्ड मिल रहे हैं.

इससे पहले इंडियन टेली अवार्ड में भी 'आजतक' नंबर 1 चैनल का अवार्ड हासिल कर चुका है. खबरों की तेज रिर्पोटिंग और विश्‍वसनीयता के लिए जाना जाने वाले 'आजतक' को यह खिताब छठी बार मिला. गौरतलब है कि आजतक ने वर्ष 2008 में लगातार 8वीं बार सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल का इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड जीता था.

इंडियन टेलीविजन एकैडमी अवार्ड की शुरुआत 2001 से हुई थी है और 'आजतक' पर लोगों के भरोसे और इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुरुआत से अब तक इस अवार्ड पर 'आजतक' का ही कब्जा है. दुबई गोल्‍ड अवार्ड में भी आजतक ने अपनी सफलता के झंडे गाड़े और सर्वश्रेष्‍ठ चैनल बना.

न्यूज चैनलों की भीड़ में भी खबरों का दूसरा नाम 'आजतक' ही है. बात भरोसे की हो या फिर आपके सवाल सरोकार की. देश की अहम चुनौतियों की हो या फिर मान स्वाभिमान की. 'आजतक' हमेशा खड़ा होता रहा औऱ खरा उतरता भी रहा.

Advertisement
Advertisement