scorecardresearch
 

आज तक बना फेसबुक पर भी नंबर वन

देश का नंबर वन न्‍यूज चैनल आज तक अब फेसबुक पर भी बन गया है नंबर वन. जी हां, आज तक के फेसबुक पेज को लाइक करने वालों की तादाद 37 लाख 18 हजार से भी ज्‍यादा है और हर सेकेंड यह संख्‍या बढ़ती ही जा रही है.

Advertisement
X
आज तक का फेसबुक पेज
आज तक का फेसबुक पेज

देश का नंबर वन न्‍यूज चैनल आज तक अब फेसबुक पर भी बन गया है नंबर वन. जी हां, आज तक (http://facebook.com/aajtak ) के फेसबुक पेज को लाइक करने वालों की तादाद 37 लाख 18 हजार से भी ज्‍यादा है और हर सेकेंड यह संख्‍या बढ़ती ही जा रही है. यही नहीं आज तक के फेसबुक पेज पर हर वक्‍त औसतन 6 लाख से ज्‍यादा लोग सक्रिय रहते हैं.

Advertisement

आज दोपहर 1:30 बजे आज तक के फेसबुक पेज ने देश के सबसे बड़े अंग्रेजी अखबार 'टाइम्‍स ऑफ इंडिया' को पीछे छोड़ दिया और बड़ी बढ़त हासिल कर ली. आपको बता दें कि भारत में फेसबुक फैन पेज के मामले में किसी भी न्‍यूज चैनल, अखबार और मैगजीन के अब तक इतने लाइक नहीं हैं, जितने आज तक के फेसबुक पेज के हैं.

हम फेसबुक पर लगातार सबसे तेज और सबसे पहले खबरों को अपडेट करते हैं. यहां आप सबसे पहले ब्रेकिंग न्‍यूज़, लाइव अपडेट, वीडियो और दुनिया भर की खबरों के साथ ही ताजा तस्‍वीरें देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement