scorecardresearch
 

आज तक केयर अवार्ड: कोर्पोरेट सोशल रिसपॉन्सिबिलिटी के लिए दिग्गज कंपनियों को सम्मान

कोर्पोरेट सोशल रिसपॉन्सिबिलिटी के क्षेत्र में उम्दा काम करने वाली कंपनियों को आजतक ने सम्‍मानित किया. आजतक केयर अवॉर्ड्स यानी एक मुहिम उन कोर्पोरेट हाउस को सम्मानित करने की जो मुनाफ़े के साथ-साथ अपने समाजिक दायित्व को भी समझते हैं.

Advertisement
X

कोर्पोरेट सोशल रिसपॉन्सिबिलिटी के क्षेत्र में उम्दा काम करने वाली कंपनियों को आजतक ने सम्‍मानित किया. आजतक केयर अवॉर्ड्स यानी एक मुहिम उन कोर्पोरेट हाउस को सम्मानित करने की जो मुनाफ़े के साथ-साथ अपने समाजिक दायित्व को भी समझते हैं. दिल्ली में अवार्ड समारोह हुआ और इस समारोह में कार्पोरेट जगत की तमाम दिग्गज हस्तियां मौजदू थीं. समारोह में केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट, क्रिकेटर युवराज सिंह और फिल्म स्टार अजय देवगन भी मौजूद थे.

Advertisement

इंडिया टुडे के सीईओ आशीष बग्‍गा ने इस मौके पर कहा, 'आज तक न केवल खबरों की दुनिया का बड़ा नाम है बल्कि इसने समाज के सामने बगैर किसी पक्षपात और भय के सच को पेश कर एक नई मिसाल कायम की है. इस अवॉर्ड के जरिए हम कॉरपोरेट सेक्‍टर को भी आगे लाना चाहते हैं ताकि वो भी उन संस्‍थाओं को प्रोत्‍साहित करने का काम करें.

समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा, 'साल भर में हम लोग बहुत से अवॉर्ड समारोह देखते हैं. लेकिन आज तक ने देशभर में कॉरपोरेट घरानों के कामों को सम्‍मानित करने का जो काम किया है उसके लिए मैं चैनल को बधायी देता हूं.'

फिल्‍म अभिनेता अजय देवगन भी आज तक केयर अवॉर्ड समारोह में मौजूद थे और उन्‍होंने कहा कि आज का जो यंग इंडिया है वह विकास करना चाहता है. उन्‍होंने 'सत्‍याग्रह' के अपने किरदार के बारे में भी बताया कि कैसे वह सोचता है कि लालच विकास को आगे बढ़ा सकता है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि आज समस्‍या यह है कि भारत दो हिस्‍सों में बंट गया है. एक हिस्‍सा लगातार आगे बढ़ रहा है और दूसरा हिस्‍सा कहीं पीछे छूट गया है. उन्‍होंने कहा कि सबसे अच्‍छी बात तो यह होगी तो जो हिस्‍सा आगे बढ़ रहा है वह पीछे छूटे हिस्‍से का हाथ थामे और उसे भी विकास की राह पर ले जाए.

Advertisement
Advertisement