कोर्पोरेट सोशल रिसपॉन्सिबिलिटी के क्षेत्र में उम्दा काम करने वाली कंपनियों को आजतक ने सम्मानित किया. आजतक केयर अवॉर्ड्स यानी एक मुहिम उन कोर्पोरेट हाउस को सम्मानित करने की जो मुनाफ़े के साथ-साथ अपने समाजिक दायित्व को भी समझते हैं. दिल्ली में अवार्ड समारोह हुआ और इस समारोह में कार्पोरेट जगत की तमाम दिग्गज हस्तियां मौजदू थीं. समारोह में केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट, क्रिकेटर युवराज सिंह और फिल्म स्टार अजय देवगन भी मौजूद थे.
इंडिया टुडे के सीईओ आशीष बग्गा ने इस मौके पर कहा, 'आज तक न केवल खबरों की दुनिया का बड़ा नाम है बल्कि इसने समाज के सामने बगैर किसी पक्षपात और भय के सच को पेश कर एक नई मिसाल कायम की है. इस अवॉर्ड के जरिए हम कॉरपोरेट सेक्टर को भी आगे लाना चाहते हैं ताकि वो भी उन संस्थाओं को प्रोत्साहित करने का काम करें.
समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा, 'साल भर में हम लोग बहुत से अवॉर्ड समारोह देखते हैं. लेकिन आज तक ने देशभर में कॉरपोरेट घरानों के कामों को सम्मानित करने का जो काम किया है उसके लिए मैं चैनल को बधायी देता हूं.'
फिल्म अभिनेता अजय देवगन भी आज तक केयर अवॉर्ड समारोह में मौजूद थे और उन्होंने कहा कि आज का जो यंग इंडिया है वह विकास करना चाहता है. उन्होंने 'सत्याग्रह' के अपने किरदार के बारे में भी बताया कि कैसे वह सोचता है कि लालच विकास को आगे बढ़ा सकता है.
उन्होंने कहा कि आज समस्या यह है कि भारत दो हिस्सों में बंट गया है. एक हिस्सा लगातार आगे बढ़ रहा है और दूसरा हिस्सा कहीं पीछे छूट गया है. उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात तो यह होगी तो जो हिस्सा आगे बढ़ रहा है वह पीछे छूटे हिस्से का हाथ थामे और उसे भी विकास की राह पर ले जाए.