scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: क्रिकेट में सट्टेबाजी की तह तक पहुंचा आज तक, काले कारनामों का खुलासा

राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों के फिक्सिंग में फंसने के बाद अब ये सवाल पूछा जाने लगा है कि क्या आईपीएल क्रिकेट का नहीं फिक्सिंग का खेल है जहां सबकुछ पहले से तय होता है. मुक़ाबला भी और नतीजा भी.

Advertisement
X

राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों के फिक्सिंग में फंसने के बाद अब ये सवाल पूछा जाने लगा है कि क्या आईपीएल क्रिकेट का नहीं फिक्सिंग का खेल है जहां सबकुछ पहले से तय होता है. मुक़ाबला भी और नतीजा भी.

Advertisement

आखिर कितने भीतर तक घुसी हुई है सट्टेबाज़ी आईपीएल के ख़ून में. इसकी पड़ताल के लिए आजतक की इन्वेस्टिगेटिव टीम खुफिया कैमरे लेकर निकली. और कैमरे ने जो देखा वो दंग कर देने वाला था.

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी करने वाले श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चह्वाण ने सट्टेबाजी के नाम अपना ईमान ही नहीं, बल्कि शरीफों के खेल का चरित्र भी बेच दिया.

श्रीसंत से लेकर अजीत चंदीला और अंकित चह्वाण तक सलाखों के पीछे हैं. अलसुबह तक पार्टी मनाने वाले इन खिलाडियों की रात जेल में गुजरी. और पुलिस के पूछताछ में कभी टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज रहे श्रीसंत ने माना कि गलती हो गयी.

मैच फिक्सिंग से चार कदम आगे स्पॉट फिक्सिंग का ये दाग आईपीएल-6 के सिर्फ 3 खिलाड़ियों पर ही नहीं लगता है, बल्कि ये दाग बताता है कि फिक्सिंग की जड़ें कितनी गहरी हैं. इस फिक्सिंग के पीछे को सच को बेपरदा कर रहा है आजतक अपने ऑपरेशन फिक्सिंग के जरिए.

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में आज तक को खुलेआम मिल गए सटोरिए. दुबई से आई हुई एक कॉल पर दौलत का अंबार लगता देखा आज तक की टीम ने. कैमरे ने देखा कि कैसे आईपीएल का एक हिस्सा बुकी और सटोरिए तय करने लगे हैं. और ये हिस्सा इतना बड़ा है कि स्टिंग ऑपरेशन देखने के बाद आईपीएल का कोई भी नतीजा आपको हैरान करना बंद कर देगा.

ये बेहद ख़तरनाक था. लेकिन सच की तह तक पहुंचने के लिए आजतक ने इस ख़तरे की मांद में घुसने का फैसला किया. दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े खिलाड़ियों के तार जुड़े हैं बड़े बेटिंग सिंडीकेट से. क्रिकेट बेटिंग का ये वो सिंडीकेट है जिसे रिमोट से कंट्रोल करते हैं दुबई और कराची में बैठे डॉन.

जी हां ये वो सिंडीकेट है जो आईपीएल मुकाबलों की एक एक बॉल को नीलाम कर रहा है और हर ओवर पर पचास-पचास करोड़ का दांव लगा रहा है. क्रिकेट के इस बड़े कार्टल से जुड़े दिल्ली के बुकी को बेनकाब किया आजतक के एक बड़े स्टिंग ऑपरेशन ने. आजतक ने आईपीएल पर छाये बेटिंग सिंडीकेट की परत दर परत उतारने के लिये किया एक स्टिंग ऑपरेशन.

- दिल्ली में 10 हजार से भी ज्यादा बुकीज
-दिल्ली में हर मैच पर 300 से 500 करोड़ का सट्टा
-स्पॉट फिक्सिंग का बड़ा रैकेट
-दुबई और कराची से जुड़े तार

Advertisement

आजतक की टीम पहुंची दिल्ली के यमुना विहार इलाके में जहां बुकी मैच शुरू होने का इंतजार कर रहा था. बुकी के पास है फोन जिसका कनेक्शन जुड़ा है सीधे दुबई से. इसी पर आती है लाइन. इसी पर खुलता है रेट. यही है सट्टे की लाइफ लाइन.

तारीख-14 मई 2013
जगह- बैंगलोर
मैच- मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स
बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 बजे जैसे ही मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स का मैच शुरू हुआ वैसे ही फोन लाइन पर सट्टे का भाव आना शुरू हो गया.
पहली बाल फेके जाने से पहले ही रेट खुल चुका था. favourite टीम का और रेट खुला है 76 - 78 का.
इसका मतलब है कि अगर आपने फेवरेट टीम की जीत पर एक रुपया लगाया है तो उस टीम की जीत पर आपको 76 पैसे मिलेगें और इसके उलट अगर आप फेवरेट टीम की हार पर 78 पैसे लगाते हैं तो आपको मिलेगा एक रुपया.

दिल्ली के एक बड़े कार्टल के जरिये चल रहे सट्टे के गढ़ में पहुंचा आजतक का खूफिया कैमरा और कैमरे पर रिकॉर्ड होने लगी बेटिंग की बड़ी बड़ी डील. जैसे ही मैच शुरू हुआ बुकी के पास फोन आने चालू हो गय़े और बुकी ने पैसों की इंट्री करना शुरू कर दिया.

Advertisement

आजतक और बुकी की बातचीत....
आजतक- जैसे आज का मैच है इसका क्या भाव है.
बुकी- इसका खुला है जी 50 का भाव. मतलब आपके 10 हजार के 5 हजार आरसीबी में हैं क्योंकि ये मजबूत टीम है. ये 50 का भाव लिख लिया आपने इसमें लिख लो फेवरेट आरसीबी है. फेवरेट का मतलब ये है कि एक हजार के मात्र 5 हजार मिलेंगे आपको आरसीबी पर लगाओगे तो.
बुकी- और इसके बाद जो लगाओगे आप उसके दस हजार मिलेंगे आपको पंजाब के.
आजतक- ठीक है.
बुकी- मार्केट में जो भाव आ गया चाहे जो कर लो.
आजतक- 50-52 आ गया.
बुकी- हां 50-52 आ गया.
आजतक- ये भाव आपका कब खुलेगा.
बुकी- नहीं नहीं हर गेंद पर खुलेगा.

क्या आईपीएल में दिल्ली के बड़े सिंडीकेट फिक्सिंग कर रहे हैं. दिल्ली के इस बुकी से हमारा सवाल था कि आईपीएल मुकाबले में क्या फिक्सिंग हो रही है.
आजतक- भाई साहब ये जो आईपीएल मैच चल रहा है सबसे ज्यादा सट्टा इसी में लग रहा है ऐसा क्यों है?
बुकी- ऐसा है कि आईपीएल actually बना ही है सट्टेबाजी के लिये और सट्टेबाजी के through ही बड़े लोग इसमें पैसा कमा रहे हैं. फिक्सिंग हो रही है. पंटर लोगों को लगाने वालों को इसमें नुकसान होता है. कभी फायदा होता है. बहुत कम होता है लेकिन main जो बड़े लोग वो फिक्सिंग करके पैसा कमाते हैं. इसलिये आईपीएल में सबसे ज्यादा सट्टेबाजी चलती है.

Advertisement

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के सबूत तो दिल्ली पुलिस ने अब दुनिया के सामने रख दिये हैं लेकिन अगर बेटिंग के जाल को आप भीतर तक खंगालियेगा तो चैंक चाजियेगा. यहां तो कप जीतने वाले के दाम लग चुके हैं. ये पहले ही तय किया जा चुका है और यकीन नहीं है तो सुनिये बुकी से.

आजतक- अच्छा इस टाइम कहीं decided हो गया कि favourite (टीम) कौन सी फाइनल तक पहुंचेगी या कौन कप लेकर जायेगा.
बुकी- बिलकुल हो गया. वो तो जब आईपीएल शुरू हुआ था तो उसकी पहली बॉल start होने से पहले ये decide हो जाता है. ये कप के रेट हैं. 8 टीमें खेल रही हैं. आठों टीमों के ये रेट हैं जिसमें जहां पर पैसे लगाने हैं वो लगा सकता है.
आजतक- तो अभी फिलहाल सट्टे के हिसाब से देखा जाय तो अभी तक किस टीम को माना जा रहा है कि वो जीतेगी.
बुकी- चेन्नई सुपर किंग्स को माना जा रहा है और मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स. यही तीन टीम चल रही है.
आईपीएल के मुकाबले भले ही हिंदुस्तान के अलग-अलग शहरों में खेले जा रहे हैं लेकिन सट्टे का खेल दुबई और कराची से खेला जाता है. सच तो ये है कि सट्टे का भाव अंडरवर्ल्ड के गुर्गे दुबई से खोलते हैं और मुंबई के जरिये ये भाव पूरे देश में एक साथ फोन के जरिये पहुंच जाते हैं.

Advertisement

आजतक- सट्टे में जो ये लाइन इस्तेमाल हो रही है जिसके ऊपर भाव आते हैं तो वो सब क्या फंडा है कैसे शुरू होती है और कहां तक आती है.
बुकी- देखिये ये बांबे से शुरू होती है. बांबे से होती होती दिल्ली में बड़े बुकी के पास आती है. बड़े बुकी के पास से सीधे controller के पास जाती है. हमारे यहां ये जो डिब्बा, जो instrument है उसके through.

आजतक- इसमें जो भाव खुलता है वो कहां से खुलता है. लाइन कहां से चालू होती है.
बुकी- Main line बांबे से शुरू होती है.
आजतक- दुबई से सुनने में आता था. दुबई से भाव खुलते हैं.
बुकी- बांबे के बड़े लोग जो हैं बड़े बुकी हैं वो दुबई से connected हैं वो वहां से लाइन लेते हैं.
आजतक- वही जो बांबे वाली line है वही दुबई वाली है. जो बांबे वालों ने ली हुई है वही आगे चलती है.
बुकी- हां हां वही same आगे चलती है.
क्रिकेट को बदनाम करने वाले क्रिकेट के सटोरियों से हमारी बातचीत आगे बढ़ी तो और भी चौंकाने वाले खुलासे हुए.

Advertisement
Advertisement