scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: तीन रिटायर्ड जजों और पत्रकार प्रभु चावला ने भी की थी मदद

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को लेकर आज तक ने एक बड़ा खुलासा किया है. आज तक ने उन पांच बड़े नामों का खुलासा किया है, जिन्होंने ललित मोदी की मदद की थी.

Advertisement
X
ललित मोदी के पांच मददगार
ललित मोदी के पांच मददगार

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को लेकर आज तक ने एक बड़ा खुलासा किया है. आज तक ने उन पांच बड़े नामों का खुलासा किया है, जिन्होंने ललित मोदी की मदद की थी.

Advertisement

तीन रिटायर्ड जज ललित मोदी के मददगार
ललित मोदी की मदद करने वाले इन पांच लोगों में से तीन तो सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं. ये तीन जज हैं- जस्टिस उमेश सी बनर्जी, जस्टिस जीवन रेड्डी और जस्टिस एसबी सिन्हा. इन तीनों के अलावा मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर रामदेव त्यागी और मशहूर पत्रकार प्रभु चावला ने भी ललित मोदी की मदद की थी.

जस्टिस बनर्जी ने की थी कानूनी मदद
जस्टिस उमेश सी बनर्जी नाम के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने ललित मोदी को लंदन में रहने के लिए कानूनी मदद दी थी. बनर्जी सुप्रीम कोर्ट से पहले आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे. काडेन बोरिस पार्टनर्स नाम की लॉ फर्म के फाउंडर हेमंत बत्रा ने हाल में बताया था कि ललित मोदी ने यूके में रहने के लिए जिन तीन नामी लोगों से कानूनी मदद ली थी, उनमें से एक जस्टिस बनर्जी भी थे. ये लॉ फर्म उसी टीम का हिस्सा थी, जो मोदी के इमिग्रेशन केस से जुड़ी थी.

Advertisement
Advertisement