आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को लेकर आज तक ने एक बड़ा खुलासा किया है. आज तक ने उन पांच बड़े नामों का खुलासा किया है, जिन्होंने ललित मोदी की मदद की थी.
तीन रिटायर्ड जज ललित मोदी के मददगार
ललित मोदी की मदद करने वाले इन पांच लोगों में से तीन तो सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं. ये तीन जज हैं- जस्टिस उमेश सी बनर्जी, जस्टिस जीवन रेड्डी और जस्टिस एसबी सिन्हा. इन तीनों के अलावा मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर रामदेव त्यागी और मशहूर पत्रकार प्रभु चावला ने भी ललित मोदी की मदद की थी.
जस्टिस बनर्जी ने की थी कानूनी मदद
जस्टिस उमेश सी बनर्जी नाम के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने ललित मोदी को लंदन में रहने के लिए कानूनी मदद दी थी. बनर्जी सुप्रीम कोर्ट से पहले आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे. काडेन बोरिस पार्टनर्स नाम की लॉ फर्म के फाउंडर हेमंत बत्रा ने हाल में बताया था कि ललित मोदी ने यूके में रहने के लिए जिन तीन नामी लोगों से कानूनी मदद ली थी, उनमें से एक जस्टिस बनर्जी भी थे. ये लॉ फर्म उसी टीम का हिस्सा थी, जो मोदी के इमिग्रेशन केस से जुड़ी थी.